मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना है।
खासकर बस्तर और आसपास के इलाकों में बारिश के आसार बने हुए हैं।
सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर में अगले तीन घंटों में तेज हवाएं (40-60 किमी/घंटा), गरज-चमक और बारिश हो सकती है।
इसके अलावा बस्तर, कांकेर, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा और कुछ दूसरे जिलों में भी तेज हवा (30-40 किमी/घंटा) और बारिश के आसार हैं।
बता दें कि अगले 5 दिनों तक बस्तर समेत दक्षिण इलाकों में गरज-चमक के साथ माध्यम से हल्की बारिश की गतिविधि जारी रहने के आसार है।