रायपुर

बच्चों को मोबाइल से दूर रख कर, किताबों से जोड़ें


Shradha Jaiswal

29 June 2025

छत्तीसगढ़ के रायपुर में महाराष्ट्र मंडल स्थित स्कूल में शनिवार को नई शिक्षा नीति पर केंद्रित कार्यशाला का आयोजन किया गया।

केंद्रीय विद्यालय से सेवानिवृत्त शिक्षिका मधु यादव ने बच्चों और शिक्षकों को एनईपी के उद्देश्यों, ढांचे और क्रियान्वयन के पहलुओं से अवगत कराया। मधु ने बच्चों को मोबाइल से दूरी बनाकर स्कूल की पाठ्यपुस्तकों और स्टोरी बुक्स पढ़ने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने खेल और प्रैक्टिकल विधियों से पढ़ाने के उदाहरण दिए और ‘कैरम बोर्ड’ जैसे शब्दों से शब्द निर्माण की रोचक गतिविधि करवाई, जिसमें बच्चों ने उत्साह से भाग लिया।

भावना, लावण्या और हिमानी सहित कई बच्चों को स्टोरी बुक भेंटकर समानित किया गया। उन्होंने शिक्षकों से एनईपी की 5+3+3+4 संरचना पर चर्चा की, जिसका उत्तर शिक्षिका विनीता सुंदरानी ने स्पष्टता से दिया।