Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ के रायपुर में राज्य सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 1 मई को 15वीं किस्त का भुगतान जारी कर दिया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश की 69.32 लाख से अधिक महिलाओं को कुल 648.38 करोड़ रुपए की सहायता राशि उनके बैंक खाते में अंतरित की गई।
बता दें कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए इस योजना की शुरुआत मार्च 2024 में की गई थी।
अब तक लगातार 15 महीने में 9788.78 करोड़ रुपए की राशि प्रदेश की महिलाओं को प्रदाय की जा चुकी है।