रायपुर

Mayor Meenal Choubey ने ली अनौपचारिक बैठक।


Khyati Parihar

1 March 2025

महापौर मीनल चौबे शुक्रवार को मुख्यालय पहुंचते ही सबसे पहले द्वार पर मत्था टेका, फिर निगम में प्रवेश किया।

भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की और शहर के विकास के लिए आशीर्वाद मांगा। इसके बाद उन्होंने पदभार ग्रहण किया।

कार्यभार संभालने के बाद महापौर चौबे ने अधिकारियों के साथ एक अनौपचारिक बैठक भी की।

इस दौरान उन्होंने जनता के सुझावों को प्राथमिकता देने और उनकी सुविधाओं के लिए काम करने के निर्देश दिए।

साथ ही स्वच्छता रैंकिंग पर ध्यान केंद्रित करते हुए शहर को और स्वच्छ बनाने के लिए अधिक प्रयास करने की बात कही।

महापौर मीनल चौबे का ध्यान विशेष रूप से शहर की झुग्गी बस्तियों और मध्यम वर्गीय आवासीय क्षेत्रों की सफाई पर है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इन क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करें और जनजागरुकता के लिए विशेष कार्यक्रम चलाएं।

पहले ही दिन अपने आत्मीय और सादगी भरे स्वभाव से Mayor Meenal Choubey ने सभी का दिल जीत लिया।

उन्होंने नगर निगम के सुरक्षा गार्ड हीरालाल बघेल से मुलाकात कर एक पुरानी बातचीत को याद दिलाया, जिससे वहां मौजूद अधिकारी और कर्मचारी खुश हो गए।

उन्होंने गार्ड से कहा, ’’याद है, आपने कहा था कि मैं महापौर बनकर लौटूंगी? और देखिए, आज मैं आपके सामने खड़ी हूं!’’

यह सुनकर हीरालाल बघेल भावुक हो गए और खुशी से हाथ जोड़कर महापौर का स्वागत किया।

महापौर ने रायपुर में लिफेटिक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत की। इसके तहत पांच ई-रिक्शा टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।