गुरु पुष्य नक्षत्र सुबह 11.28 बजे प्रारंभ होकर दूसरे दिन 25 अक्टूबर शुक्रवार को दोपहर 12 बजे के बाद तक रहेगा।
ऐसे संयोग और मुहूर्त में नई वस्तुएं, सोना-चांदी, हीरा जैसी बहुमूल्य चीजें या जमीन, मकान प्रापर्टी अत्यंत फलदायी मानी गई है।
शुभ मुहूर्त और संयोग में खरीदारी से लेकर कोई नया व्यापार-व्यवसाय प्रारंभ करना मंगलकारी होगा।
वहीँ नवमी तिथि में उदयकाल से पुष्य नक्षत्र होने से दिनभर मंगलकारी मुहूर्त बना रहा है।