रायपुर

जाने Guru Pushya Nakshatra का शुभ मुहूर्त..


Shradha Jaiswal

24 October 2024

गुरु पुष्य नक्षत्र सुबह 11.28 बजे प्रारंभ होकर दूसरे दिन 25 अक्टूबर शुक्रवार को दोपहर 12 बजे के बाद तक रहेगा।

ऐसे संयोग और मुहूर्त में नई वस्तुएं, सोना-चांदी, हीरा जैसी बहुमूल्य चीजें या जमीन, मकान प्रापर्टी अत्यंत फलदायी मानी गई है।

शुभ मुहूर्त और संयोग में खरीदारी से लेकर कोई नया व्यापार-व्यवसाय प्रारंभ करना मंगलकारी होगा।

वहीँ नवमी तिथि में उदयकाल से पुष्य नक्षत्र होने से दिनभर मंगलकारी मुहूर्त बना रहा है।