प्रदेश के कई जिलों में आज मेघ गर्जन, तेज हवा के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में ओलावृष्टि और तेज आंधी के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है।
प्रदेश की राजधानी रायपुर, दुर्ग, कवर्धा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, बिलासपुर समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है।
अगले पांच दिनों तक छत्तीसगढ़ में मौसम का यही रुख रहने की संभावना है, जिसमें कहीं-कहीं हल्की बारिश, तो कहीं आंधी-तूफान का अलर्ट है।
खासकर उत्तर, मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों में ओलावृष्टि की चेतावनी है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।