दिन में भीषण गर्मी के बाद शाम होते ही तेज हवाएं और बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है।
आज भी प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग के 3 जिलों में अगले 3 घंटों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं सरगुजा संभाग में मौसम विभाग ने 30-40 KMPH की स्पीट से हवा चलने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने बताया कि, रायपुर, सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में आकाशीय बिजली, तेज हवा, आंधी और बारिश होने की संभावना है।
अगले 3 दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना भी जताई है।
मौसम विभाग की तरफ से बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, महासमुंद, धमतरी और गरियाबंद के लिए ऑरेंज अलर्ट।
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, के लिए भी अलर्ट जारी किया है।