बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, गरियाबंद, कोंडागांव और नारायणपुर जिलों में आज शाम 5 बजे से अगले तीन घंटों के भीतर तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
इसके अलावा, रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग, बेमेतरा और महासमुंद जिलों में भी तेज हवा के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
3 अप्रैल: कोरिया, मनेंद्रगढ़, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर समेत अन्य जिले में बारिश का अलर्ट।
4 अप्रैल: बस्तर, कांकेर, नारायणपुर, सरगुजा, गरियाबंद, धमतरी सहित अन्य जिले में Rain Alert।
5 अप्रैल को बस्तर संभाग और उसके आसपास वर्षा की गतिविधियां सक्रिय रह सकती हैं।
दक्षिणी छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र तक बने चक्रवातीय दबाव के कारण यह मौसम परिवर्तन हो रहा है।