ये जानलेवा चैंबर और गड्ढे हादसों को आमंत्रित कर रहे हैं। सड़कों की सुंदरता भी खराब हो रही है।
रात के समय कई बार बाइक और कारें इन खुले चैंबर्स में गिरकर फंस गईं।
हफ्ते-दस दिन से ये गड्ढे इसी तरह खुले छोड़ दिए गए हैं। इसकी सुनवाई ही नहीं हो रही।
सीवरेज वाटर की सप्लाई के लिए शहर की सड़कों के नीचे बड़े-बड़े नाले बने हुए हैं।
राजधानी में ज्यादातर जगहों पर चैंबर खुले हैं और कई जगहों पर चैंबर के कवर ही टूट गए हैं।
रायपुर के पंडरी कपड़ा मार्केट में खतरे को आमंत्रण दे रहा है।