जाम ऐसा था कि चालकों को आगे बढ़ने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वाहन रेंग-रेंगकर आगे बढ़े।
बाइक चालक हो या कार चालक बड़ी उमीद लगाए थे कि कोई जिमेदार व्यक्ति आए और इस जाम को खत्म करें।
जाम की स्थिति बढ़ते देख रायपुरा के निवासी सड़क पर उतरे और ट्रैफिक जाम से निजात दिलाई।
हट्केश्वर नाथ महादेव मंदिर के दर्शन के लिए रोजाना भक्त पहुंचते हैं। मंदिर के अलावा लोग नौका विहार और लक्ष्मण झूला का भी आंनद लेते हैं।
कई सामाजिक भवन इस जगह पर निर्मित हैं। वर्ष भर कई आयोजन घाट परिसर पर होता है।