ठेका एजेंसी को स्काईवॉक का निर्माण सावाधानी पूर्वक करना पड़ेगा।
इस रोड पर सुबह 10 से रात लगभग 9 बजे तक जबरदस्त ट्रैफिक रहता है।
रोड के बीचों-बीच स्काईवॉक खड़ा है। ऐसे में काम के दौरान ट्रैफिक रोकना या डायवर्ट करना पड़ सकता है।
स्काईवॉक में लगे एक-एक नट बोल्ट, वेल्डिंग, फ्लोरिंग, हुड और फ्लोरिंग फिक्सिंग को चेक करना होगा।
वर्तमान में एजेंसी ट्रैफिक को डायवर्ट तो नहीं किया है। जहां ट्रैफिक कम है वहां काम जारी है।