रायपुर

रायपुर के स्काई वॉक का निर्माण शुरू हो गया है। फाउंडेशन और गर्डर का काम चालू है।


Love Sonkar

17 July 2025

ठेका एजेंसी को स्काईवॉक का निर्माण सावाधानी पूर्वक करना पड़ेगा।

इस रोड पर सुबह 10 से रात लगभग 9 बजे तक जबरदस्त ट्रैफिक रहता है।

रोड के बीचों-बीच स्काईवॉक खड़ा है। ऐसे में काम के दौरान ट्रैफिक रोकना या डायवर्ट करना पड़ सकता है।

स्काईवॉक में लगे एक-एक नट बोल्ट, वेल्डिंग, फ्लोरिंग, हुड और फ्लोरिंग फिक्सिंग को चेक करना होगा।

वर्तमान में एजेंसी ट्रैफिक को डायवर्ट तो नहीं किया है। जहां ट्रैफिक कम है वहां काम जारी है।