रायपुर

घर पर कैसे करें भगवान शिव की पूजा


Shradha Jaiswal

25 February 2025

Shivratri Special: अगर भक्त बड़े आयोजन में शामिल नहीं हो पा रहे हैं, तो घर पर ही सरल विधि से भगवान शिव की पूजा कर सकते हैं।

पं. चन्द्रभूषण शुक्ला के अनुसार, पूजा के लिए सबसे पहले एक पाटे पर गौरी, गणेश, कलश, नवग्रह और शिवलिंग को स्थापित करें। दीपक जलाकर गंगाजल से स्वयं को शुद्ध करें और संकल्प लें।

भगवान शिव को जल, दूध, दही, घी, शहद और पंचामृत से स्नान कराएं। इसके बाद मौली धागा, जनेऊ और वस्त्र अर्पित करें। चंदन, गुलाल, पुष्प, बेलपत्र, भांग और धतूरा चढ़ाएं।

अंत में धूप, दीप और कपूर जलाकर आरती करें और भगवान से क्षमा प्रार्थना करें। इस श्रद्धा और भक्ति के साथ की गई पूजा से जीवन में सुख, समृद्धि और शांति प्राप्त होती है।