रायपुर

How to eat almonds in winter: सर्दियों में कैसे बादाम खाने चाहिए?


Khyati Parihar

30 November 2024

छिलके सहित बादाम खाना उतना फायदेमंद नहीं होता, जितना बगैर छिलके वाले बादाम खाने से होता है।

How to eat almonds in winter: इसका प्रमुख कारण है छिलकों का आपके पोषण में रूकावट पैदा करना।

जी हां, बादाम के छिलके में टैनीन नाम का एक तत्व मौजूद होता है जो कि इन पोषत तत्वों के अवशोषण को रोक लेता है।

भीगे हुए बादाम (Soaked almonds) खाने के फायदे

भीगे हुए बादाम खाना ज्यादा फायदेमंद होता है।

भीगे बादाम (Soaked almonds) खाने से पाचन क्रिया भी संतुलित रहती है।

इनमें भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होता है, जो बढ़ती उम्र को कंट्रोल करता है।

बादाम से ब्लड में अल्फाल टोकोफेरॉल की मात्रा बढ़ती है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है।

भीगे बादाम (Soaked almonds) से गुड कॉलेस्ट्रॉल बढ़ता है और बैड कॉलेस्ट्रॉल कम होता है।

इसमें भरपूर फॉलिक एसिड होता है, जो प्रेगनेंसी में शिशु के मस्तिष्क और न्यूरोलॉजिकल सिस्टम के विकास में सहायक होता है।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।