सोशल मीडिया पर या स्कूल-कॉलेज, कोचिंग या अन्य स्थानों पर छात्राएं, युवतियां, महिलाएं किसी भी अनजान व्यक्ति से दोस्ती न करें।
किसी महंगे शौक और लग्जरी जीवनशैली के प्रलोभन में न आएं। ये दिखावा भी हो सकता है। किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें।
सोशल मीडिया के जरिए बने दोस्त से कभी एकांत में मिलने न जाएं। इस प्रकार के अपराध घटित होने पर शिकायत अपने नजदीकी पुलिस थाने करें।
किसी भी अनजान लिंक या खासकर .apk फाइल न खोलें। ऐसे मामलों की शिकायत www. cybercrime. gov. in या साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर(टोल फ्री) 1930 पर तत्काल शिकायत करें।