रायपुर

रायपुर में खेतों में शुरू हुई बुआई, अच्छी बारिश से किसानों को मिली राहत


Shradha Jaiswal

8 July 2025

छत्तीसगढ़ के राजधानी के आसपास के क्षेत्रों में खेतों में बुआई शुरु हो चुकी हैं।

थरहा ( धान के पौधे ) को एकत्र कर लिया गया हैं। अब इन्हे कताबद्ध लगाया जा रहा हैं।

राजधानी सहित आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश शुुरु हो चुकी हैं। किसानों को इससे राहत हैं।

राजधानी से करीब 20 किमी दूर रवेली गांव में किसान खेतों में फसल के लिए बुझाई करते नजर आए।