रायपुर

पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण जतमई जलप्रपात का सौंदर्य निखरने लगा है।


Khyati Parihar

12 July 2025

CG Tourism: इसके चलते यहां पर्यटकों की भीड़ पहुंचने लगी है।

हरियाली के बीच झरने का सुन्दर दृश्य लोगों का मन मोह रहा है।

CG Tourism: झरने में बहने वाला पानी दूध की तरह नजर आता है।

झरने के किनारे भव्य मंदिर भी बना हुआ हैं। दूर-दूर से लोग यहां पर पहुंचते हैं।

राजधानी से करीब 85 किमी दूर यह झरना बारिश के मौसम में लोगों की पसंदीदा जगह है।

CG Tourism: इस झरने की तस्वीर पत्रिका को हमारे पाठक स्टूडेट संजू यादव ने भेजी है।