रायपुर

ठंड का बाजार हुआ गर्म, ग्राहकों की बढ़ने लगी भीड़


Shradha Jaiswal

24 November 2024

राजधानी के सुभाष स्टेडियम के किनारे लगने वाले गर्म कपड़े के बाजार में शनिवार को भीड़ थी।

लोग अपनी लिए स्वेटर और शॉल लेने पहुंचे थे। कई लोग अपने छोटे बच्चों के लिए मोजे और टोपी ले रहे थे।

कई लोग सहपरिवार अपनी खरीदारी करने पहुंचे थे।

बाजार में गर्म कपड़े खरीदने के लिए लोगों की भीड़भाड़ दिखाई देने लगी है। वहीं, शहर में नेपाली और तिब्बती नागरिकों के कपड़ों का बाजार सज गए है।