रायपुर

जानें Ratan Tata की प्रेरणादायक बातें


Khyati Parihar

10 October 2024

जीवन का मजा लीजिए। इसे हमेशा गंभीर मत बनाइए।

जीवन में आगे बढ़ने के लिए उतार-चढ़ाव बहुत महत्वपूर्ण हैं।

टीवी का जीवन असली नहीं होता और जिंदगी टीवी सीरियल की तरह नहीं होती।

Ratan Tata ने कहा - समान प्रतिभा नहीं है, लेकिन अवसर समान हैं!

आपका जीवन उतार-चढ़ाव से भरा हुआ होता है, इसकी आदत बना लो।

इच्छी पढ़ाई करने वाले और कड़ी मेहनत करने वाले अपने दोस्तों को कभी मत चिढ़ाओ।

मैं सही फैसले लेने में विश्वास नहीं करता। मैं फैसले लेता हूं और फिर उन्हें सही साबित कर देता हूं।

Ratan Tata कहते है सत्ता और धन, मेरे सिद्धांत नहीं हैं।

अगर लोग आप पर पत्थर मारते हैं, तो उन पत्थरों उपयोग अपना महल बनाने में कर लीजिए।