23 से 26 जुलाई तक छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, खासकर दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों में तेज बारिश के आसार जताए गए हैं।
वहीं, रायपुर समेत अन्य संभागों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग ने प्रदेश के 27 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के सुकमा, बीजापुर, धमतरी, राजनांदगांव, गरियाबांद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ , बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं दक्षिण बस्तर दंतेवाडा, बस्तर, नारायणपुर, धमतरी, बालोद, जशपुर, बलरामपुर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है।
वहीं हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। मौसम विभाग ने यह अलर्ट तीन घंटों के लिए जारी है।