रायपुर

नक्सली आईईडी ब्लास्ट में शहीद एएसपी आकाश राव गिरपूंजे को पूरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ मंगलवार को अंतिम विदाई दी गई।


Khyati Parihar

11 June 2025

CM ने शहीद के पार्थिव शरीर को कंधा देकर सम्मानपूर्वक विदाई दी।

महादेवघाट स्थित श्मशान घाट में देह को उनके बेटे ने दादा की उपिस्थति में मुखाग्नि दी। इस दौरान गमगीन आंखें नम थीं।

रास्तेभर मौजूद लोगों ने भारत माता जय के साथ, जब तक सूरज चांद रहेगा, आकाश तेरा नाम रहेगा के नारे लगाते रहे।

शहीद गिरेपुंजे को माना स्थित चौथी बटालियन में पूरे सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

जहां पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पत्नी समेत सभी परिजनों ने पंजा उठाकर सलामी दी।

CG News: शहीद का पार्थिव शरीर को जिस तिरंगे में लाया गया, उसकी पत्नी उससे लिपटकर नम आंखों से विदाई दी।

मुख्यमंत्री साय ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया।

शहीद आकाश के पार्थिव को देख बड़ी संख्या में मौजूद परिजनों व मित्रों की आंखें नम थीं और माहौल गमगीन हो गया।