सूर्य की किरण लोगों को सुहावनी लगने लगी है। अलसुबह और शाम चार बजे के बाद ठंड लोगाें को परेशान कर रही है।
ग्रामीण व वनांचल इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। ठंड से बचने के लिए लोग शाम होते ही घरों में दुबक रहे हैं।
अलाव का भी सहारा लेने लगे हैं। घर से बाहर निकलने पर शॉल, स्वेटर, ग्लब सहित अन्य गरम कपडे़ पहनने को कहा जा रहा है।
जिससे शरीर को ठंड नहीं लगे। इसके लिए बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं को स्वास्थ्य को लेकर जरूरी एहतियात बरतने को कहा जा रहा है।