Raipur@ इस कॉन्टेस्ट में पूरे इंडिया के अलग अलग प्रांतों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी ने अपना अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कॉन्टेस्ट में मिसेस कैटेगरी में रोली सिंह (मिसेस इंडिया इंटरनेशनल), कनिष्का (मिसेस इंडिया यूनिवर्स),
Raipur@कॉन्टेस्ट में मधु प्रेमा (मिसेस इंडिया अर्थ), अर्पणा वर्मा (क्लासिक मिसेस इंडिया इंटरनेशनल), दीपिका (फर्स्ट रनर अप), प्रिया उपाध्याय (सेकंड रनर अप), वंशिका शर्मा (मिसेस इंडिया आइकॉन)
और मिस कैटेगरी में भव्या वैष्ण्व (मिस इंडिया इंटरनैशनल), दामिनी देवांगन (मिस इंडिया यूनिवर्स), लिकेश्वरी बंजारे (मिसेस इंडिया अर्थन) रही। निर्णायक के रूप में अंकिता शर्मा, प्रतिभा कांबले, दीपांशी घोष, माहि सवारिया, देव श्रीवास ने उपिस्थत थे।
Raipur@कॉन्टेस्ट में सेलेब्रिटी गेस्ट महक चहल, पल्लवी कौशिक (प्रोफेशनल यूमर), रानी साहू (एंकर), किशन देवांगन (कैमरामैन) ने शिरकत की।
Raipur@कॉन्टेस्ट में एस एस फाउंडेशन के संस्थापक शिखा साहू ने बताया कि सभी प्रान्तों से एक से बढ़कर एक प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया और सभी ने सभी राउंड्स को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया।
उन्होंने प्रतिभागियों के लिए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी प्रतिभागियों और अपनी सहयोगी टीम का धन्यवाद किया।