धर्म

Siyaram Baba: खड़ेश्वरी तपस्या कर हुए प्रसिद्ध, जानिए संत सियाराम बाबा के जीवन की अनसुनी बातें


Ravi Gupta

11 December 2024

Siyaram Baba News: मध्यप्रदेश के खरगोन के संत सियाराम बाबा के निधन की खबर आज आई। जिसके बाद भक्तों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

sant siyaram baba: खबरों के मुताबिक, बाबा की उम्र लगभग 100 साल से अधिक मानी जाती है। ये कठिन तप के लिए हमेशा चर्चा में रहे।

siyaram baba: सियाराम बाबा ने 11वीं की पढ़ाई छोड़ दी और अपने गुरु के साथ मानसरोवर की यात्रा पर निकल गए थे।

छोटी सी उम्र में एक लंगोट में कड़ी तपस्या करते देख सब दंग रह गए थे। ठंड, बरसात या हो गर्मी आजतक यानी पूरी उम्र वो सिर्फ लंगोट में ही रहे।

खड़ेश्वरी तपस्या: महज 22 की उम्र में बरगद के वृक्ष के नीचे एक पैर पर खड़े रहकर 12 साल तक खड़ेश्वरी तपस्या की थी।