जनपद पंचायत मझगवां की ग्राम पंचायत मेहुती में कर्ताधर्ताओं ने मृतकों के नाम पर मनरेगा योजना के तहत पहले काम करवाया फिर उसकी मजदूरी भी दी।
इन भूतों ने पहले पीएम आवास बनाए फिर तालाब भी। बाद में इन्हें काम की मजदूरी की राशि भी जारी कर दी गई।
भूतों की इस कहानी का खुलासा लोकायुक्त रीवा संभागीय सतर्कता टीम के सामने आ गया।
दरअसल भूतों की इस फर्जी कहानी को रोजगार सहायक और सचिव ने अंजाम दिया। मनरेगा योजना के तहत फर्जीवाड़ा कर राशि का गबन कर लिया।
अब जिला पंचायत सीईओ का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।