सतना

एमपी के सतना जिले में सामने आई भूतों की अजब-गजब कहानी, यहां भूतों ने ना केवल तालाब बनाया, बल्कि उसकी मजदूरी भी वसूली।


Sanjana Kumar

3 October 2024

जनपद पंचायत मझगवां की ग्राम पंचायत मेहुती में कर्ताधर्ताओं ने मृतकों के नाम पर मनरेगा योजना के तहत पहले काम करवाया फिर उसकी मजदूरी भी दी।

इन भूतों ने पहले पीएम आवास बनाए फिर तालाब भी। बाद में इन्हें काम की मजदूरी की राशि भी जारी कर दी गई।

भूतों की इस कहानी का खुलासा लोकायुक्त रीवा संभागीय सतर्कता टीम के सामने आ गया।

दरअसल भूतों की इस फर्जी कहानी को रोजगार सहायक और सचिव ने अंजाम दिया। मनरेगा योजना के तहत फर्जीवाड़ा कर राशि का गबन कर लिया।

अब जिला पंचायत सीईओ का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।