सिरोही

गुजरात बॉर्डर के पास है राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन, सर्दियों में बना लें घूमने का प्लान


Akshita Deora

5 December 2024

राजस्थान का सोचते ही सिर्फ रेतीले धोरे याद आते हैं, लेकिन यहां एक हिल स्टेशन भी मौजूद है।

ये हिल स्टेशन गुजरात बॉर्डर के पास है, जहां आप सर्दियों में घूमने का प्लान कर सकते हैं।

माउंट आबू राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन और भारत की बेहद खूबसूरत जगहों में से एक है।

राजस्थान के सिरोही जिले में अरावली की पहाड़ियों पर स्थित माउंट आबू 1220 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

टूरिस्ट यहां नक्की लेक, देलवाड़ा, तिब्बती मार्केट, सनसेट पॉइंट, मार्केट और मंदिरों में घूमने के लिए आते हैं।

वादियों के बीच बसी इस जगह पर सर्दी के मौसम में शानदार ठंड पड़ती है।