कोटा में 131वें राष्ट्रीय दशहरा मेले के आयोजन को लेकर अब दशहरा मैदान में रौनक दिखने लगी है।
दशहरा मेला शुरू होने में महज 13 दिन का समय शेष है।
ऐसे में दशहरा मैदान में फर्स्ट फेज और सैकण्ड फेज में जोर-शोर से काम चल रहा है।
मेला मैदान में झूला बाजार में देश के अलग-अलग हिस्सों से संचालक पहुंच गए हैं।