अभिनेता अल्लू अर्जुन को हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मामले में शुक्रवार को बड़ी राहत मिली है।
अल्लू अर्जुन की नियमित जमानत याचिका ‘नामपल्ली कोर्ट’ ने मंजूर कर ली है।
4 दिसंबर, 2024 को हैदराबाद के संध्या थिएटर में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग रखी गई थी।
इस दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और 1 बच्चा घायल हो गया था।
जिसके बाद अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
इसके बाद एक्टर के वकीलों ने हाईकोर्ट में अपील की, जहां से उन्हें एक रात जेल में रहने के बाद अगले दिन अंतरिम जमानत मिल गई थी।
हालांकि इस बीच एक्टर के घर के बाहर कुछ प्रदर्शनकरियों ने काफी तोड़-फोड़ की थी।
एक्टर की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। 29 दिनों में इस मूवी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1800 करोड़ के पार हो गया है।