अगर आप गर्मी से बचने के लिए ठंडी और खूबसूरत जगहों की तलाश में हैं तो North East आपके लिए एकदम सही रहेगा।
आइए जानते हैं, North East के इन 7 जगहों के बारे में जो आपके लिए बेहद खास रहने वाला हैं।
चेरापूंजी- अगर आपको बारिश पसंद है तो चेरापूंजी आपके लिए सबसे बेस्ट प्लेस होने वाला हैं।
दार्जिलिंग- यहां की टॉय ट्रेन, चाय के बागान और शानदार मौसम इस जगह को खास बनाती हैं।
गंगटोक- बर्फीली चोटियों के बीच बसा यह शहर अपनी खूबसूरत मॉनेस्ट्री और साफ-सुथरी सड़कों के लिए जाना जाता है।
पेलिंग- सिक्किम में किसी खास जगह की तलाश में हैं तो यह जगह आपके लिए खास रहेगा।
संदक्फू- अगर आप एडवेंचर के शौकीनों के लिए यह जगह आपके लिए किसी जन्नत से कम नहीं होगा।
शिलांग- इसे 'पूरब का स्कॉटलैंड' कहा जाता है। यहां आपको झरने, झीलें और हरी-भरी पहाड़ियां देखने का सुन्दर नजारा मिलेगा।
तवांग- यहां की ऐतिहासिक मॉनेस्ट्री और बर्फीली पहाड़ियां इस जगह को गर्मी के मौसम के लिए बेहद खास बनाता हैं।