ट्रेवल

गर्मी में North East में घूमने के लिए 5 जगह, कम बजट में ले सकते हैं यहां पर आनंद


Nisha Bharti

1 April 2025

अगर आप गर्मी से बचने के लिए ठंडी और खूबसूरत जगहों की तलाश में हैं तो North East आपके लिए एकदम सही रहेगा।

आइए जानते हैं, North East के इन 7 जगहों के बारे में जो आपके लिए बेहद खास रहने वाला हैं।

चेरापूंजी- अगर आपको बारिश पसंद है तो चेरापूंजी आपके लिए सबसे बेस्ट प्लेस होने वाला हैं।

दार्जिलिंग- यहां की टॉय ट्रेन, चाय के बागान और शानदार मौसम इस जगह को खास बनाती हैं।

गंगटोक- बर्फीली चोटियों के बीच बसा यह शहर अपनी खूबसूरत मॉनेस्ट्री और साफ-सुथरी सड़कों के लिए जाना जाता है।

पेलिंग- सिक्किम में किसी खास जगह की तलाश में हैं तो यह जगह आपके लिए खास रहेगा।

संदक्फू- अगर आप एडवेंचर के शौकीनों के लिए यह जगह आपके लिए किसी जन्नत से कम नहीं होगा।

शिलांग- इसे 'पूरब का स्कॉटलैंड' कहा जाता है। यहां आपको झरने, झीलें और हरी-भरी पहाड़ियां देखने का सुन्दर नजारा मिलेगा।

तवांग- यहां की ऐतिहासिक मॉनेस्ट्री और बर्फीली पहाड़ियां इस जगह को गर्मी के मौसम के लिए बेहद खास बनाता हैं।