महाशिवरात्रि का पावन पर्व भगवान शिव की भक्ति और आस्था का प्रतीक है। इस खास मौके पर अगर आप शिव के दर्शन करना चाहते हैं तो राजस्थान के ये 7 मंदिर आपकी यात्रा को और भी शुभ बना सकते हैं।
अचलेश्वर महादेव मंदिर, माउंट आबू- यह मंदिर भी शिव के पवित्र ज्योतिर्लिंगों में शामिल माना जाता है और भक्तों के लिए खास महत्व रखता है।
बीसलदेव मंदिर, टोंक - यह मंदिर बनास नदी के किनारे स्थित है और शिव भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है।
चौमुखा भैरव जी मंदिर, झुंझुनू- यहां हर साल फरवरी में बड़ी संख्या में भक्त आते हैं और जागरण व भंडारे का आयोजन करते हैं।
घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग, सवाई माधोपुर- यह शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है, इसलिए इसकी बहुत धार्मिक मान्यता है।
नालदेश्वर महादेव मंदिर, अलवर- यह प्राचीन शिव मंदिर 6वीं से 9वीं शताब्दी के बीच बना था और अपनी सुंदरता के लिए मशहूर है।
पाराहेड़ा शिव मंदिर, बांसवाड़ा- 1000 साल से भी पुराना यह मंदिर 'भगोरेश्वर शिव मंदिर' के नाम से भी जाना जाता है और दूर-दूर से भक्त यहां दर्शन के लिए आते हैं।
परशुराम महादेव मंदिर, पाली- कहा जाता है कि भगवान परशुराम ने इस गुफा मंदिर को कुल्हाड़ी से बनाया था। यह अरावली पहाड़ियों में एक शांत जगह पर स्थित है।