अगर आपको शानदार जगहों पर ठहरने का शौक है तो ये 8 होटल आपके लिए परफेक्ट हैं। अपनी सुंदरता, बेहतरीन सुविधाओं और डिजाइन के कारण ये होटल दुनियाभर में मशहूर हैं।
एक्सकैलिबर होटल, लास वेगास: मध्ययुगीन किले जैसा दिखने वाला यह होटल अपने बेहतरीन आर्किटेक्चर और मनोरंजन सुविधाओं के लिए जाना जाता है।
बुर्ज अल अरब, दुबई: दुनिया के सबसे महंगे और प्रतिष्ठित होटलों में शामिल यह होटल अपनी आलीशान बनावट, एक्सक्लूसिव सर्विस और अनोखे डिजाइन के लिए जाना जाता है।
एंबेसडर सिटी जोम्टिन, पटाया: 40 एकड़ में फैला यह होटल अपने शानदार बीच व्यू और भव्य इन्फ्रास्ट्रक्चर के कारण पर्यटकों की पहली पसंद है।
द मार्क होटल, न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क का यह शानदार होटल अपनी लग्जरी सुविधाओं और क्लासिक इंटीरियर के लिए मशहूर है। यहां दुनिया की कई नामी हस्तियां ठहरती हैं।
हिलटॉप विला, फिजी: नेचुरल ब्यूटी से भरपूर यह प्राइवेट विला पूरी तरह एक्सक्लूसिव है। यहां से समुद्र का नजारा और प्राइवेसी का अनुभव इसे खास बनाते हैं।
डिजनी ऑल स्टार रिसॉर्ट, ओरलैंडो: डिजनी थीम पर बना यह रिसॉर्ट हर उम्र के लोगों को एक जादुई अनुभव देता है। खासकर बच्चों और परिवारों के लिए यह किसी सपनों की दुनिया से कम नहीं होगा।
द फर्स्ट वर्ल्ड होटल, मलेशिया: 7351 कमरों वाला यह दुनिया का सबसे बड़ा होटल है। खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बना यह होटल अपने सुन्दर इंटीरियर और शानदार सुविधाओं के लिए जाना जाता है।
द प्लाजा, न्यूयॉर्क: 1907 से अपनी सुंदरता और क्लासिक अंदाज के लिए मशहूर यह होटल शाही एहसास देता है। इसकी एलिगेंट डेकोर और हाई-एंड सुविधाएं इसे खास बनाती हैं।