ट्रेवल

Vaishno Devi Trip: सर्दियों में वैष्णो देवी जाने का बना रहे हैं प्लान तो अपनाएं ये टिप्स


Nisha Bharti

26 November 2024

सर्दियों में वैष्णो देवी की यात्रा वाकई खास होती है। ठंडी हवा, बर्फीली वादियां और माता रानी के दर्शन का अनुभव सबकुछ यादगार बना देता है। लेकिन ठंड में सफर आसान नहीं होता।

गर्म कपड़े पैक करें: ठंड से बचने के लिए जैकेट, मफलर, टोपी, दस्ताने और जूते साथ रखना न भूलें।

स्वास्थ्य का ध्यान रखें: अगर सांस लेने में परेशानी या थकावट का डर है तो डॉक्टर से सलाह लें और जरूरी दवाइयां साथ रखें।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पहले करें: लंबी लाइनों से बचने के लिए यात्रा का रजिस्ट्रेशन पहले ही ऑनलाइन करा लें।

कैश और कार्ड दोनों रखें: रास्ते में हर जगह ऑनलाइन पेमेंट नहीं हो सकता, इसलिए थोड़ी कैश साथ जरूर रखें।

समय और रास्ते का सही चुनाव करें: सफर के लिए दिन का समय बेहतर रहेगा। अगर आप इस यात्रा पर पहली बार जा रहे हैं तो रास्ते की पूरी जानकारी पहले से जुटालें।