TV न्यूज

Image 1


27 September 2024

सोनी टीवी पर आनेवाला शो काव्या कम टीआरपी के चलते ही बंद होने जा रहा है। इस शो का आखिरी एपिसोड 27 सितंबर को टेलीकास्ट होगा।

इस शो का आखिरी एपिसोड 28 सितंबर को टेलीकास्ट होगा।

पुकार- दिल से दिल तक इस साल मई में टेलीकास्ट हुआ था। हालांकि, अब खबर है कि कम टीआरपी के चलते शो पर ताला लगने वाला है।

 कलर्स का शो लाफ्टर शेफ्स भी ऑफ एयर होने जा रहा है।

सोनी टीवी के शो जुबली टॉकीज पर भी ताला लगने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो का आखिरी एपिसोड 27 सितंबर को टेलीकास्ट होगा।

कलर्स चैनल का यह शो अक्टूबर के पहले हफ्ते में ऑफ एयर हो जाएगा। 

 28 सितंबर को खतरों के खिलाड़ी 14 को उसका विनर मिल जाएगा। इसके बाद, यह शो खत्म हो जाएगा।