उदयपुर

राजस्थान का उदयपुर शहर अपनी खुबसूरती की वजह से दुनियाभर में प्रसिद्ध है।


Alfiya Khan

14 November 2024

कई रॉयल वेडिंग्स राजस्थान की लेकसिटी यानी उदयपुर शहर में होती रहती हैं।

सिंगर नितिन मुकेश के छोटे बेटे नमन नितिन मुकेश ने उदयपुर में मंगेतर त्रिशोना सोनी के साथ सात फेरे लिए।

शादी की रस्मों में परिवार के लोग, रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए।

दोनों की शादी के बाद भाई-भाभी सहित पिता व पूरे परिवार ने दोनों को आशीर्वाद दिया।

दूल्हे नमन ने सफेद व हल्के गुलाबी रंग की शेरवानी, साफा पहन रखा था।

दुल्हन त्रिशोना भी इसी रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थी। 

बता दें कि नितिन मुकेश के बड़े बेटे और एक्टर नील नितिन मुकेश की शादी भी उदयपुर में ही हुई थी।