माइंड रीडिंग एक्सपर्ट सुहानी शाह का जन्म राजस्थान के उदयपुर में हुआ है। (फोटो twitter/@TheSuhaniShah)
वह पिछले 25 सालों से माइंड रीडिंग की फील्ड में सक्रिय हैं। (फोटो twitter/@TheSuhaniShah)
सुहानी उस वक्त चर्चा में आई थी जब उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के दावे पर कहा कि मन पढ़ना एक कला है और इसे किसी भी तरह से पाखंड का नाम नहीं दिया जाना चाहिए।(फोटो twitter/@TheSuhaniShah)
सुहानी कई फेमस चेहरों के साथ परफॉर्मेंस दे चुकी है। (फोटो twitter/@TheSuhaniShah)
वह करीना कपूर, जाकिर खान, साइना नेहवाल और संदीप माहेश्वरी जैसी हस्तियों के साथ शो कर चुकी हैं। (फोटो twitter/@TheSuhaniShah)
सुहानी शाह सोशल मीडिया पर भी बहुत सक्रिय हैं। YouTube, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर सुहानी के लाखों फॉलोअर्स हैं। (फोटो twitter/@TheSuhaniShah)