मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया और जीका वायरस प्रमुख है। अब ग्वालियर में पहली बार जापानी इंसेफेलाइटिस का खतरा भी मंडराने लगा है।
जिले में जापानी बुखार(Japanese Fever) का पहला मामला सामने आया है। ग्वालियर में 14 वर्षीय सोनम जाटव में जापानी इंसेफेलाइटिस की पुष्टी हुई है।
जापानी इंसेफेलाइटिस(Japanese Encephalitis) एक ऐसी बीमारी है, जो मच्छरों के काटने से फैलता है। ये मच्छर फ्लेविवायरस संक्रमित होते है। यह संक्रामक बुखार नहीं है। यह एक व्यक्ति से दूसरे में नहीं फैलता है।
विशेषज्ञों की माने तो जापानी इंसेफेलाइटिस पूर्वांचल भारत में अधिक होता है। इस बुखार का पता मच्छर के काटने के पांच से 15 दिनों में दिखाई देता है।
जानिए जापानी इंसेफेलाइटिस के लक्षण...
जापानी इंसेफेलाइटिस के दौरान मरीज को तेज बुखार, गर्दन में अकड़न, सिर दर्द, घबराहट, ठंड के साथ कंपकपी आदी इसके प्रमुख लक्षण है।
जापानी इंसेफेलाइटिस की वजह से कोमा में जाने का खतरा भी रहता है।