यूपी न्यूज

विदाई से पहले बिगड़ा मानसून, 40 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी


Vishnu Bajpai

17 September 2024

उत्तर प्रदेश में मॉनसून की गतिविधियां एक बार फिर बदल गई हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में 18 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से उत्तर प्रदेश का मौसम भी अगले दो से तीन दिनों तक बदला रहेगा

यूपी में 20 से 22 सितंबर को हल्की बारिश के आसार है। 23-24 सितंबर से मौसम के बदलने की उम्मीद है।

मंगलवार को यूपी में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही बादल गरजने और बिजली गिरने के आसार भी जताए गए हैं।

मौसम विभाग की मानें तो तटवर्ती पश्चिम बंगाल के ऊपर बने कम दबाव क्षेत्र के असर से लखनऊ में अगले दो से तीन दिन हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

यूपी में 30 से 40 किमी प्रति घंटा रफ्तार तो दक्षिणी यूपी में तो कहीं कहीं हवा की रफ्तार 50 किमी प्रति घंटे भी जा सकती है।