उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ओडीओपी योजना की सफलता के साथ ही यूपी के पास सर्वाधिक 75 जीआई टैग हैं।
इंटरनेशनल ट्रेड शो में एक तरफ जहां अलीगढ़ के तालों का स्टॉल लगा दिखाई दिया। जीआई सर्टिफाइड इन तालों में अंग्रेजों के जमाने के ताले देखने को मिले।
दूसरी ओर बांदा के शजर पत्थर भी देखने को मिले। दुनियाभर में यह पत्थर सिर्फ भारत की दो नदियों केन नदी और नर्मदा में ही पाए जाते हैं।
इस इंटरनेशनल ट्रेड शो में लगाए गए सभी स्टॉल पर मौजूद व्यापारियों को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। व्यापारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में उनके व्यापार को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा मिलेगा।