वाराणसी

वाराणसी में नए रेलवे ब्रिज की घोषणा, नीचे रेल तो उपर सरपट दौड़ेंगी कारें


Prateek Pandey

17 October 2024

केंद्र सरकार वाराणसी में गंगा नदी पर एक और रेल सह सड़क पुल बनाएगी। इस आशय का प्रस्ताव आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पारित कर दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र बनारस को आज एक और तोहफा मिला। केंद्र सरकार ने वहां गंगा नदी पर एक और रेल सह सड़क पुल बनाना मंजूर कर लिया है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत 2,642 करोड़ रुपये है। 

प्रस्तावित पुल में निचले डेक पर चार रेलवे लाइन होगी जबिक उपरी डेक पर छह लेन का सड़क पुल होगा। यह परियोजना उत्तर प्रदेश के वाराणसी और चंदौली जिलों से होकर गुजरती है।