इस कुएं में परछाई नहीं दिखने पर हो जाती है मौत। ये कुआं वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के निकट स्थित है। चंद्रकूप कुआं का निर्माण एक शिवभक्त ने किया था। मान्यता है कि आसपास में मरने की कई घटनाएं भी हो चुकी हैं। चंद्रकूप के पास अमावस्या और पूर्णिमा के दिन भक्तों की भीड़ लग जाती है।