विदिशा

दशहरे पर रावण के मंदिर में लगता है भक्तों का मेला


Avantika Pandey

12 October 2024

आज रावण का पुतला जलाकर लोग बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाएंगे। लेकिन एक ऐसी जगह भी है जहां, कभी रावण दहन नहीं किया जाता, बल्कि लोग भगवान की तरह लंकेश की पूजा करते हैं…

मध्यप्रदेश के विदिशा में एक ऐसा मंदिर मौजूद है जहां लंकापति रावण की सालों पुरानी मूर्ति स्थापित है।

रावण बाबा के नाम से मशहूर इस मंदिर में रोजाना भक्त दर्शन के लिए पहुंचते है। विदिशा के नटेरन तहसील में ये धार्मिक स्थल स्थित है।

रावण बाबा मंदिर अपने चमत्कारों के लिए पूरे मध्यप्रदेश में प्रसिद्ध है। बड़े आकर में स्थापित लंका के राजा की मूर्ति को लोग भगवान की तरह पूजते है। लोगों का कहना है कि कोई भी शुभ काम करने से पहले जो भी रावण बाबा के मंदिर में माथा टेकता है, उसके सारे काम बिना किसी परेशानी के पूरे हो जाते हैं।