विदिशा

शिवराज सिंह चौहान फिर पहुंचे अपने खेत


Avantika Pandey

25 December 2024

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को जमीन से जुड़ा नेता कहा जाता है।

कुछ समय पहले किसानों से संबंधित एक मुद्दे पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शिवराज सिंह चौहान को नया नाम देते हुए 'किसान के लाडले' कहा था।

कृषि के प्रति पूर्व सीएम का लगाव अक्सर देखने को मिल जाता है। मंगलवार को भी ऐसा ही कुछ हुआ।

केंद्रीय कृषि मंत्री अचानक अपने निवास स्थान विदिशा पहुंचे और यहां उन्होंने अपने खेतों और फसलों को देखा। इस खास पल की तस्वीरें और वीडियो शिवराज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने खास पलों की तस्वीरें साझा कीं। तस्वीरें शेयर करते हुए शिवराज सिंह ने लिखा, 'किसान परिवार से आता हूं और किसान को अपने खेतों में आकर अद्भुत आनंद मिलता है।'

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब शिवराज सिंह चौहान विदिशा में अपने खेतों में पहुंचे हैं। इससे पहले भी वे कई बार यहां आ चुके हैं।

कुछ समय पहले शिवराज सिंह(Shivraj Singh Chouhan) अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ यहां आए थे।

इस दौरान पूर्व सीएम ने लौकी तोड़ने के संबंध में कई जानकारियां भी दी थीं।