फिजिक्स के नियमों के मुताबिक ब्लैक होल यानी कृष्णिका का आकार गोलाकार ही होता है।
इसकी वजह गुरुत्व का किसी वस्तु के भार के केंद्र की तरफ खिंचाव होना होता है।
ये नियम ब्लैक होल पर भी लागू होती है। ये वो सीमा होती है जिससे प्रकाश कभी लौटकर नहीं आता।
भौतिकी के दूसरे नियमों के मुताबिक ब्लैक होल दूसरे आकार के भी हो सकते हैं।
महान वैज्ञानिक आइंस्टीन ने स्पेस और टाइम को लेकर कई समीकरण दिए थे।
ये इक्वेशन ब्लैक होल के आसपास की स्थिति को समझने में मदद करती है।
सामान्य आयाम में ब्लैक होल गोलाकार होता है, लेकिन ज्यादा आयामों मामला जटिल और रोचक हो जाता है।