दिवाली के अगले दिन नेपाल में डॉग्स (Dogs) की पूजा की जाती है।
इस दिन को कुकुर तिहार या नरक चतुर्दशी के नाम से जाना जाता है।
नेपाल में दिवाली को तिहार के नाम से जाना जाता है और यह पांच दिनों तक चलता है।
इस दौरान कौए (Crow) और डॉग्स (Dogs) की भी पूजा की जाती है।