सबसे सस्ते भोजन के लिए अफ़ग़ानिस्तान पहले नंबर पर है। यहां9 रुपए में पेट भर भोजन मिल जाता है।
भारत में भी खाना बेहद सस्ता है, यहां कई जगहों पर सिर्फ 20 रुपए में भरपेट थाली मिल जाती है।
पाकिस्तान में भी 30-40 रुपए में भरपेट भोजन मिल जाता है।
बांग्लादेश, और नेपाल में भी किफ़ायती दामों में भोजन मिलता है।
मंगोलिया में सबसे सस्ता 40 से 50 रुपये में पारंपरिक मंगोलियन खाना मिल जाता है।
ईरान में 10 से 20 रुपये में ईरानी चाय और 70 रुपये में ईरानी पिज्ज़ा मिल जाता है।
पराग्वे में भारतीय रुपया मज़बूत है। यहां रहना, खाना-पीना बेहद सस्ता है।