विदेश

इस देश में दुनिया का सबसे शुद्ध पानी


Jyoti Sharma

9 December 2024

दुनिया में पानी की कमी, बदलती जलवायु और प्रदूषण एक बड़ी आपदा की तरफ इशारा कर रही है।

शुद्ध पानी के लिए तो देशों में एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है।

वहीं आज भी कुछ देश ऐसे हैं जिनके पास शुद्धतम पानी का भंडार है।

इन देशों की लिस्ट में सबसे पहले नंबर आता है चिली का।

आर्कटिक बायोकल्चर संरक्षण कार्यक्रम के निदेशक के मुताबिक चिली में पानी और हवा सबसे साफ है।

दूसरे नंबर पर है कनाडा, यहां के स्प्रिंगवाटर शहर का पानी इतना साफ है कि इसमें जमे हुए आर्कटिक ग्लेशियरों की मुकाबले पांच गुना कम लेड पाया जाता है।

डेनमार्क शुद्ध पानी के मामले में तीसरे स्थान पर है जबकि 60 के दशक में जल संसाधनों पर प्रदूषण खतरनाक स्तर को भी पार कर गया था।

पूर्वी एशियाई देश सिंगापुर में पानी सबसे शुद्ध है। वहां एक व्यक्ति दिन में औसतन 150 लीटर पानी खर्च करता है जो दो बाथटब के बराबर है।

अंतर्राष्ट्रीय ISO सर्टिफाइड स्वीडन ये साबित कर देता है कि उसके देश में दुनिया का शुद्ध पानी मौजूद है।