विदेश

वो देश जहां नहीं है पानी की एक बूंद


Jyoti Sharma

12 December 2024

दुनिया में कई ऐसे देश हैं जो जल सकंट से जूझ रहे हैं या जहां पर पानी है ही नहीं।

ऐसे देशों में पहला नंबर सऊदी अरब का आता है। सऊदी अरब में कोई स्थाई झील, नदी, पोखर कुछ भी नहीं है।

यहां बारिश भी बहुत कम होती है। इसलिए यहां पानी के कृत्रिम स्रोत बनाए जाते हैं जैसे अकवीफर्स।

अकवीफ़र्स भूमिगत जल को इकट्ठा करने का एक तरीका है। सऊदी में इसी के जरिए लोगों तक पानी भेजा जाता है।

समंदर के पानी को ट्रीट करने उसे पीने और दूसरे कामों में इस्तेमाल का काम भी सऊदी अरब में किया जाता है।

ये काम सऊदी अरब का प्लांट जिसे सेलीन वाटर कनवर्जन कॉर्पोरेशन करता है।

सऊदी अरब के अलावा कतर, कुवैत, UAE, जॉर्डन, लीबिया में भी पानी नहीं है।

ये देश भी सऊदी अरब की ही तरह पानी का इंतजाम करते हैं और जनता की प्यास बुझाते हैं।