विदेश

Image 1


Tanay Mishra

12 October 2024

कोहिनूर हीरा दुनिया का सबसे महंगा हीरा है। हालांकि इसकी कीमत नहीं आंकी गई है और इसे बेशक़ीमतो माना जाता है।

कलिनन हीरा दुनिया का दूसरा सबसे महंगा हीरा है। इसकी कीमत 400 मिलियन डॉलर्स आंकी गई है, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 3.3 हज़ार करोड़ रुपये है।

होप हीरा दुनिया का तीसरा सबसे महंगा हीरा है। इसकी कीमत 350 मिलियन डॉलर्स आंकी गई है, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 2.9 हज़ार करोड़ रुपये है।

डी बीयर्स सेंटेनरी हीरा दुनिया का चौथा सबसे महंगा हीरा है। इसकी कीमत 100 मिलियन डॉलर्स आंकी गई है, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 841 करोड़ रुपये है।

पिंक स्टार हीरा दुनिया का पांचवां सबसे महंगा हीरा है। इसकी कीमत 71.5 मिलियन डॉलर्स आंकी गई है, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 601 करोड़ रुपये है।