विदेश

दुनिया के सबसे साफ देश, प्रदूषण का नामोनिशान तक नहीं


Jyoti Sharma

3 January 2025

बढ़ते प्रदूषण से पूरी दुनिया परेशान है लेकिन इस विश्व में कुछ ऐसे भी देश हैं जो बिल्कुल साफ हैं।

इन देशों में सबसे ऊपर है फिनलैंड, जी हां, पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक यानी EPI के आधार पर फिनलैंड सबसे साफ देश है।

इसके बाद नंबर आता है आइसलैंड का। आइसलैंड प्राकृतिक हॉट स्प्रिंग और ज्वालामुखीय क्षेत्र है।

नॉर्वे में दुनिया के साफ सुथरे देशों में शुमार है। पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक में नॉर्वे तीसरे नंबर पर है।

स्विट्जरलैंड के पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक में ये देश सफाई-स्वच्छता के मामले में चौथे नंबर पर है।

पांचवे नंबर पर स्वीडन है।

छठे नंबर डेनमार्क है। प्रदूषण कम करने के लिए डेनमार्क में साइकिल परिवहन को बढ़ावा दिया गया है।

न्यूजीलैंड साफ देशों के मामले में सातवें नंबर पर है। यहां बेहद कम औद्योगिक प्रदूषण है।

इसके बाद आठवें नंबर पर कनाडा, नौवें नंबर पर भूटान और 10वें नंबर सिंगापुर है।