विदेश

Image 1


Tanay Mishra

7 December 2024

दुनिया में बादाम की अलग-अलग किस्में हैं, लेकिन मामरा बादाम दुनिया में सबसे महंगा है।

दुनिया के सबसे महंगा मामरा बादाम की कीमत 3,000-4,000 रुपये प्रति किलोग्राम है।

मामरा बादाम की पैदावार मुख्य रूप से ईरान और अफगानिस्तान में होती है।

मामरा बादाम में कैल्शियम, पोटेशियम, जिंज़िंक और मैग्नीशियम ज़्यादा मात्रा में होते हैं और संतृप्त वसा का लेवल कम होता है। मामरा बादाम मेटाबॉलिक सिंड्रोम से बचने में भी मदद कर सकता है।

मामरा बादाम को बादामों का राजा भी कहा जाता है।