अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज कर ली है, अब वे अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति बनेंगे।
ट्रंप की प्रतिद्वंदी कमला हैरिस ने भी ट्रंप को कांटे की टक्कर दी।
इस चुनाव को हाथी बनाम गधा की संज्ञा भी दी जाती है। इसका किस्सा बेहद दिलचस्प है।
कमला हैरिस की पार्टी डेमोक्रेटिक का चुनाव चिह्न गधा है जबकि डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन का हाथी है।
हाथी बेहद मजबूत और बुद्धिमान जानवर है जबकि गधे को लोग बोझा ढोने वाले कम बुद्धि वाले की संज्ञा देते हैं।
दरअसल गधा के तौर पर ये प्रतीक 19वीं सदी में प्रसिद्ध हुआ जब डेमोक्रेटिक पार्टी के एंड्रयू जैक्सन राष्ट्रपति उम्मीदवार थे।
जैक्सन को उनके विरोधियों ने जैकस यानी गधा कहना शुरू कर दिया। जैक्सन ने इसे अपमान के बजाय गर्व के तौर पर लिया।
इस प्रतीक को जैक्सन ने सकारात्मक रूप में स्वीकार किया था। ये उनकी मेहनत, दृढ़ता को दिखाती है।
बाद में इस गधे के प्रतीक को थॉमस नास्ट ने एक कार्टूनिस्ट और भी लोकप्रिय बना दिया।
तब से ये गधे का प्रतीक डेमोक्रेटिक पार्टी का चिह्न बन गया